Eid Messages in Hindi

Eid Mubarak!



चुपके से चांद की चांदनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको
सभी को ईद मुबारक!


तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।।
आप सभी को ईद मुबारक


मेरी तरफ से आपको मुबारक हो बकरीद।


दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको ईद का त्योहार मुबारक


दामन में आपके सदा हँसते हुए फूल हो,
आपके चारों तरफ़ ख़ुशियों के गीत हो,
इसी उम्मीद के साथ आपको “मुबारक ईद” हो.


ईद के दिन आओ करें यही वादा,
खुदा की ही राहों में चलेंगे सदा।।
खुदा कि हो हम पर मेहरबानी,
कर दे माफ हम सब की सारी नाफरमानी,
सभी लोगों को ईद मुबारक


सदा हँसते रहो जैसे हँसते है फूल
दुनिया के सारे गम तुम्हे जाए भूल,
चारो तरफ फैलाओ खुँशियो के गीत,
ऐसी उम्मीद के साथ तुम्हे मुबारक हो ईद।


ईद का त्योहार आया है, खुशियां अपने संग लाया है, खुदा ने दुनिया को महकाया है, देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है
आप सभी को दिल से ईद मुबारक!


ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशिया, ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां, ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक, इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक!


हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा, मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा, फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ, बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
आप सभी को दिल से ईद मुबारक!


ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन, बाकी ना रहे आपका कोई गम ईद के दिन, आपके आंगन में उतरे रोज खुशियों भरा चांद, और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन
आप सभी को दिल से ईद मुबारक!


जिंदगी के हर पल खुशियों से कम न हो, आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो!
आप सभी को दिल से ईद मुबारक!



बकरीद के दिन आज मिलकर करें यही वादा,
खुदा की दिखाई राह पर हम चलेंगे सदा।
इसी उम्मीद के साथ आपको मुबारक हो बकरीद।



है ईद का दिन अब तो गले हम को लगा लो.
ईद मुबारक


बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
आप सभी को दिल से ईद मुबारक


ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन
बाकी न रहे आपका कोई गम ईद के दिन!
आप को ईद मुबारक!



अल्लाह का रहम आप पर आज और हमेशा बरसे,
जैसे मुस्कुराते हैं फूल, हमेशा आप मुस्कुराएं
भूल जाएं दुनिया के सारे गम आप
खुशियों के गीत चारों तरफ फैलायें आप


